क्राइम
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को डायल 112 के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल


देवास। थाना हरणगांव क्षेत्र में सत्ते गांव के पास मोटर साइकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरणगांव थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सैनिक गब्बूलाल एवं पायलेट मुकेश नागर ने मौके पर पहुंचकर बताया कि बलराम पिता कन्हैयालाल धुर्वे उम्र 40 साल निवासी सुखेड़ी मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गए।

डायल-112 जवानों ने घायल को एफ़आरव्ही वाहन से ले जाकर खातेगांव अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल व्यक्ति बलराम धुर्वे को समय पर उपचार मिला।



