• Wed. Jul 16th, 2025

    गांजा तस्करी करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Dec 31, 2024
    crime news dewas
    Share

    crime news dewas

    • 36 किलो 875 ग्राम गांजा एवं कार सहित कुल 12 लाख रुपए का माल जब्त
    • अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

    देवास। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में समस्त जिलों को निर्देशित किया गया था।

    उक्त अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई, जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

    इसी तारतम्य में 29 दिसंबर को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डियाजर कार क्रमांक GJ06JM6276 से कुछ लोग अवैध रूप से गांजे का परिवहन कर उज्जैन से भोपाल बायपास की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्राम नागूखेड़ी बायपास पर जिगजेग पैटर्न में वाहन चैकिंग लगाई गई।

    dewas crime news

    मुखबिर द्वारा बताए अनुसार सफेद रंग की कार को रूकवाया गया। इसमें 5 लोग सवार थे। वाहन की चैंकिंग करने पर उसकी डिक्की में से 36 किलो 875 ग्राम गांजा कीमत लगभग 4 लाख रुपए, एक कार कीमत लगभग 6 लाख रुपए, नगदी 1 लाख 50 हजार रंपए, 3 मोबाइल फोन कीमत 50 हजार रुपए कुल 12 लाख रुपए का माल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    गिरफ्तार आरोपी-

    जवानसिंह पिता धानसिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात, आनंद पिता धनसिंह राठौड़ उम्र 48 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात, नासिर पिता आबिद पठान उम्र 40 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास, नीला पति धीरू राठौड़ उम्र 38 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात एवं रोशनी पिता आनंदसिंह राठौड़ उम्र 23 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात।

    Solar panels

    उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी प्रदेश स्तरीय अभियान में देवास पुलिस की यह विगत डेढ़ माह में लगातार चौथी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व देवास पुलिस द्वारा डेढ़ माह के भीतर 27 स्थानों पर 300 पुलिसकर्मियों की एक साथ दबिश देकर 43 लाख 30 हजार रुपए का 437 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर कुल 10 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया था।

    इस प्रकार देवास पुलिस द्वारा डेढ़ माह के भीतर 28 स्थानों पर दबिश देकर अब तक कुल 473 किलो 875 ग्राम गांजा कीमती 47 लाख 30 हजार रुपए जब्त करते हुए कुल 15 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

    पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएंगे ताकि मादक पदार्थ को खरीदने वाले, बेचने वाले, ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा सके। देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *