चेक बाउंस मामले में पांच वर्षों से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया


– ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की कार्रवाई
देवास। थाना औद्योगिक0 क्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत कार्रवाई करते हुए 5 वर्ष से फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरण में आरोपी लगभग 5 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की गई थी, जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी।

रविवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपियों को देवास में देखा गया है, जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्त टीम ने सफलतापूर्वक चेक बाउंस मामले में फरार स्थाई वारंटी रईस पिता रजाक शाह, रामप्रसाद पिता रतनलाल निवासी छापरी एवं भादर पिता उमराव सिंह निवासी इटावा देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।



