धर्म-अध्यात्म

देवास जैसा प्रेम, स्नेह एवं सम्मान ओर कहीं नहीं- रितिका शर्मा देवकन्या हरिद्वार

Share

dewas news

  • एक माह की सामाजिक परिवीक्षा संपन्न होने पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की देवकन्याओं की विदाई

देवास। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज, हरिद्वार की छात्राएं रितिका शर्मा, सृष्टिसिंह एवं दिव्यांशीसिंह ने एक माह की सामाजिक परिवीक्षा पूरे देवास जिले में भ्रमण कर संपन्न की। छात्राओं की सामाजिक परिवीक्षा अवधि पूरी होने पर गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में सम्मानित कर भावभरी विदाई दी गई। साथ ही विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन विक्रमसिंह चौधरी तथा समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया का भी सम्मान किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने बताया कि एक माह तक लगातार गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर एवं गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर के संयुक्त संयोजन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा नगर के स्कूल, कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक मंथन और चिंतन, संस्कृति और सभ्यता तथा स्वास्थ्य के ऊपर लगातार चिंतन कर प्रोत्साहित किया, जिससें आमजन और छात्र-छात्राओं पर बहुत बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में स्वागत के क्रम में शांतिकुंज, हरिद्वार की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान की छात्राएं- रितिका शर्मा, सृष्टि सिंह एवं दिव्यांशीसिंह का गायत्री मंत्र का दुपट्टा ओढ़ाकर व गीता भेंटकर पुष्पमालाओं से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी गई।

dewas news

साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता एवं गायत्री शक्तिपीठ देवास के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी को अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर तथा समाजसेवी एवं मां चामुंडा सेवा समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया का बैंक नोट प्रेस से सेवानिवृत्त होने पर गायत्री मंत्र का दुपट्टा ओढ़ाकर व गीता भेंटकर पुष्पमालाओं से विशिष्ट सम्मान किया गया। इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की देवकन्या रितिका शर्मा ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा, कि देवास जैसा प्रेम, स्नेह और सम्मान ओर कहीं नहीं मिल सकता। देवास के लोग बहुत ही अच्छे और सम्माननीय है, जिसे हम सदा याद करेंगे। हमें एक माह तक लगातार पूरे जिले में सामाजिक चिंतन व मंथन करने का मौका मिला। इस दौरान हमें हर तरफ पूरा पारिवारिक वातावरण मिला जो अद्भुत रहा, जिसे हम जीवन भर स्मरण करेंगे। कार्यक्रम में उज्जैन उपजोन प्रभारी महेश आचार्य, महेश पंड्या, भारतसिंह बनाफर, सुभाष जैन, केशव पटेल, लक्ष्मण पटेल एवं गायत्री शक्तिपीठ की संगीत टीम का सहयोग मिला तथा प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी का देवकन्याओं को विशेष स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मिला।

dewas news

विदाई एवं सम्मान समारोह में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन देवीशंकर तिवारी, कांतिलाल पटेल, रामनिवास कुशवाह, कैलाशसिंह ठाकुर, अरविन्द शर्मा, सूर्यांशी दुबे, दुर्गा पटेल, अन्नू पटेल, साधना कुशवाह, सुरेंद्र दुबे सहित संगीत कक्षा के शिक्षार्थी उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने किया एवं आभार गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन सुभाष जैन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button