– इस वर्ष भी निकला ऐतिहासिक जुलूस, कई तरह की मिठाइयां व तबर्रुक किए वितरित
देवास। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर 70 सालों से लगातार सीरत कमेटी के तत्वाधान में जुलूस का आयोजन होता आ रहा है। इस वर्ष भी बहुत लंबा और ऐतिहासिक जुलूस निकला। सुबह 10 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित मोहम्मदी चौक से फातेहा के साथ प्रारंभ होकर निकला जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से निकला।
जुलूस मार्ग पर सैकड़ों मंच लगाकर आशिक ए रसूल ने जुलूस में चल रहे लोगों का स्वागत किया। कई तरह की मिठाइयां और तबर्रुक वितरित किए गए। जवाहर चौक, नयापुरा, लक्ष्मीबाई मार्ग, पठान कुआं, बड़ा बाजार होते हुए जुलूस रज्जब अली मार्ग पहुंचा। यहां से पुनः नयापुरा होते हुए तुकोगंज रोड, शालिनी रोड, अखाड़ा रोड, खारी बावड़ी, इस्लामपुरा से तहसील चौराहा, एमजी रोड होते हुए नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, शुक्रवारिया हाट, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा, सुभाष चौक होते हुए मोहम्मदी चौक पर समापन हुआ। शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी, काजी नोमान अहमद अशरफी, मुन्ना मियां अशरफी, सुल्तान असरार अहमद अशरफी, सीरत कमेटी के अध्यक्ष मुस्तकीम पटेल का जुलूस में स्वागत किया गया। जुलूस के अंत में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। इसके बाद सलातो सलाम फातेहा भी हुई।
Leave a Reply