भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूर्ण कर डॉक्टर सुभाष गर्ग ऑरोबिंदो हॉस्पिटल इंदौर में क्लिनिकल ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट ऑटिज़्म थेरेपी एक्सपर्ट एसोसिएट प्रोफेसर बने।
उन्होंने परिवार के साथ नगर का नाम रोशन किया।
वर्तमान में डॉ. गर्ग अरविंदो मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ प्रोफेसर भी हैं, जहां नए विद्यार्थियों को अपना ज्ञान और अनुभव साझा कर अपना योगदान दे रहे हैं।
शुक्रवार शाम को डॉक्टर सुभाष गर्ग को गौरव सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा गौरव सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे परिवार और नगर में खुशी का माहौल रहा। इष्ट मित्रों ने बधाईयां प्रेषित कर शुभकामनाएं दी गई। सम्मान समारोह के अवसर पर परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply