क्राइम

धोखाधड़ी के मामले में पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से आरोपी को करवाया 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 97 लाख 80 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित 

Share
judgement
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ”ऑपरेशन संकल्प” की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर व वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र न्यायालय में पेश करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समन एवं वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं, ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।
गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक, पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रही है।
27 अप्रैल 2019 को थाना बैंक नोट प्रेस पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी द्वारा उनका अनाज खरीदकर उसके मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है। रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में धारा 406,409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना सउनि सुरेश मिश्रा के द्वारा की जाकर दिनांक 18 जुलाई 2019 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान 5 सितंबर 2019 को तैयार किया गया। 13 सितंबर 2019 को प्रकरण का चालान न्यायालय देवास में पेश किया गया।
प्रकरण के न्यायालय में विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई। प्रकरण की पैरवीकर्ता लोक अभियोजक अशोक चावला द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश देवास मनीषसिंह ठाकुर ने आरोपी महेश पिता भागीरथ सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास देवास के द्वारा फरियादी के साथ अमानत में खयानत करने के संबंध में आरोपी को 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 97,80,000 (सत्तानवे लाख अस्सी हजार रुपये) के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रूप में प्रआर श्याम अंजना, कोर्ट मुंशी के रूप में विजय अंजना एवं वारंट मुंशी के रूप में आरक्षक वीरेन्द्र शर्मा के द्वारा कार्य किया गया।
                 पुलिस कप्तान श्री गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस नें हत्या के 16, हत्या के प्रयास 11, बलात्संग के 11, छेड़खानी के 17, लूट के 1 एवं आबकारी के 2 प्रकरणों में न्यायालय से कठोर दंड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button