- अधिकारियों-कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने स्वागत कर दी विदाई
देवास। एलआईसी में अपनी 33 वर्षों की सेवा के उपरांत विकास अधिकारी हरीशकुमार चौहान सेवानिवृत्त हुए। एलआईसी की ब्रांच-2 में अधिकारियों, कर्मचारियों व अभिकर्ताओं ने उनका स्वागत कर विदाई दी। सभी ने उनके सेवा कार्यों की सराहना करते हुए प्रेरणा लेने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि विकास अधिकारी श्री चौहान वर्ष 1991 में सेवा में आए थे। उनकी पहली पदस्थापना भी देवास में हुई थी। अपनी लंबी सेवा के दौरान उन्होंने एलआईसी के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिकर्ताओं के साथ उनके संबंध मैत्रीपूर्ण रहे। अभिकर्ताओं के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहे। यही कारण रहा कि उनके विदाई समारोह में अभिकर्ता भावुक नजर आए।
इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि एलआईसी और अभिकर्ता मेरे परिवार का एक हिस्सा है। सेवानिवृत्ति के बाद भी जब भी शाखा को मेरी आवश्यकता होगी, मैं सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। मैं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ही एलआईसी के हितों में अपनी भूमिका को निभा पाया हूं। मुझे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथी कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
शाखा प्रबंधक श्री चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री चौहान अपने कार्य के प्रति पूर्ण ईमानदार रहे हैं। कार्य को करने से पहले वे योजना तैयार करते थे और इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त होता था। श्री चौहान से कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, लगन एवं निस्वार्थ भाव से कार्य की प्रेरणा प्राप्त करना चाहिए। हम सभी उनके स्वस्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। आभार सहायक प्रशासनिक अधिकारी रीमा बरोनिया ने माना। कार्यक्रम में सहायक शाखा प्रबंधक सुजाता खोजे, समस्त कर्मचारी सहित अभिकर्ताओं ने पुष्पहार से स्वागत कर विकास अधिकारी श्री चौहान को विदाई दी।
Leave a Reply