जो माता-पिता की सेवा कर तीर्थयात्रा करवाते हैं, उनका परलोक भी सुधर जाता है- स्वामी रामनारायणजी

Posted by

Share

Tirthayatra

देवास। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, द्वारकाधीश सहित चारों धाम तीर्थयात्रा से लौटे समाजसेवी उम्मेदसिंह राठौड़ की 98 वर्षीय वयोवृद्ध माताजी कमलाबाई राठौड़, देवकुंवर राठौड़, मोहनसिंह लोवंशी, अनुबाई लोवंशी एवं तीर्थयात्रा में शामिल प्रतिनिधि मंडल का स्वामी रामनारायण महाराज के आतिथ्य में रामद्वारा की ओर से शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से आत्मीय स्वागत किया गया।

स्वामी रामनारायणजी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि जो माता-पिता की सेवा करता है। सेवा के साथ जो चारों धाम तीर्थयात्रा भी करवा देता है, उसका परलोक भी सुधर जाता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने माता-पिता की समर्पित भाव से सेवा करें।

इस अवसर पर नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी, पीयूष चौहान, कुणाल दुबे, दीपक यादव, सुरेंद्र राठौर आदि ने शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। सभी यात्रियों ने अपनी यात्रा के संस्मरण सुनाए और बताया कि उन्होंने देवास की सुख-समृद्धि के लिए सभी जगह प्रार्थना की।

इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को चारधाम यात्रा एवं अन्य तीर्थ स्थलों का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश सोनी ने किया।आभार सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने माना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *