250 से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी का अवसर

Posted by

Share

Job fair in Indore

– एक छत के नीचे मिलेगी युवाओं को रोजगार की सुविधा

– एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला (युवा संगम) 2 दिसंबर को

इंदौर। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक ही छत के नीचे रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इसके मद्देनजर 2 दिसम्बर को एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला (युवा संगम) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) परिसर में आयोजित किया गया है। यह मेला जिला रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था और जिला उद्योग केन्द्र इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

मेले में जहां एक ओर युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी, वहीं दूसरी ओर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उप संचालक रोजगार पीएस मण्डलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में युवाओं को करियर बनाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे। साथ ही उन्हें व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए लोन की प्रकिया संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां शामिल होगी। इनमें आयशर, आईटीएल इण्डस्ट्रीज, दिप्पी इन्टरप्रायसेस, वाइट क्लीप, क्वेश कार्पोरेशन, निर्माण आग्रेनाईजेशन, एसडी कन्सल्टेन्ट, एसजीएस (मेनपॉवर) आदि शामिल हैं।

इन कंपनियों में लगभग 250 से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी दी जाएगी। रिक्त पदों में सेल्स एक्जिकिटीव, टेलीकॉलर, मशिन ऑपरेटर, पेकिंग, सैल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड आदि शामिल है। चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन मिलेगा। कम्पनियों के प्रतिनिधि मेले में मौजूद रहकर आवेदकों का प्रारंभिक चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेंगे।

उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं। इच्छुक युवा की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास अथवा तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई आदि होना चाहिए।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *