पुलिस को गुमराह कर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

•  आपसी विवाद में हुई मारपीट के दोनों पक्षों पर कार्रवाई

•  शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को न्यायालय में पेश किया

देवास। मारपीट की घटना को लूट बताने वाले व्यक्ति और दूसरे पक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, लेकिन पुलिस को लूट की घटना की बात कही थी।

पुलिस के अनुसार शनिवार को थाना कोतवाली पुलिस को विजय सिंह नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि शिवा होटल के पास दो अज्ञात एक्टिवा सवारों ने उसके साथ लूटपाट कर 38 हजार रुपए छीन लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की । CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि घटना लूट की नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल और एक्टिवा की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

विजय पिता धनेश सिंह तोमर उम्र 39 वर्ष निवासी मैनाश्री कॉलोनी थाना सिविल लाइन, मयंक पिता दिनेश चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी राजाराम नगर थाना कोतवाली, अंकित पिता जितेंद्र सांवलिया उम्र 19 वर्ष निवासी राजाराम नगर थाना कोतवाली देवास।

सराहनीय कार्य-

थाना प्रभारी कोतवाली अजयसिंह गुर्जर, उप निरीक्षक शिवनारायण सोलंकी, राकेश नरवरिया, प्रधान आरक्षक महेंद्रसिंह जादौन, गजानंद, आरक्षक जितेंद्र एवं प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *