– बाबा भैरवनाथ के दर्शन, पूजन-अर्चन कर नवाया शीश
नेमावर (संतोष शर्मा)। नर्मदा एवं बागदी नदी के संगम तीर्थ स्थल पर प्राचीन भैरवनाथ बाबा तीर्थ स्थल पर हजारों भक्तों ने पहुंचकर बाबा भैरवनाथ की महंत प्रकाशानंद महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर आशीष लिया।
इस अवसर पर प्रातःकाल बाबा का पुष्पमाला से आकर्षक श्रृंगार कर प्रातःकाल की कांकड़
आरती की गई। दोपहर में बाबा भैरवनाथ का आचार्य योगेश व्यास के नेतृत्व में मस्तकाभिषेक कर भैरव अष्टक का पाठ किया गया। हवन पूजा की गई तथा महाआरती के पश्चात महंत प्रकाशानंद महाराज के हाथों प्रसाद वितरण किया गया तथा उपस्थित भक्तों को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया। सुबह से ही भक्तों का संगम तीर्थ की ओर आगमन आरंभ हो गया था, जो शनिवार की देर शाम तक चला। संध्याकाल में भक्तों ने संगम तीर्थ में दीपदान कर पुण्यलाभ लिया।
Leave a Reply