हाटपीपल्या (नरेंद्र ठाकुर)। ग्राम धुराड़ाकला में भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पूजा शर्मा पुंजापुरा ने कपिल अवतार, वराह अवतार एवं भगवान शंकर का पार्वती के साथ मंगल विवाह के प्रसंग पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में मनुष्य को भगवत् कथा ही मंगल प्रदान करती है तथा श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से हृदय रोग जैसी अनेक असाध्य बीमारी का भी इलाज हो जाता है कथा सुनने से जगत की सारी व्यथा दूर हो जाती है। आज कथा में भगवान शंकर और मां पार्वती के विवाह की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई। कथा में नगर व आसपास के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
Leave a Reply