फ्रॉड होने के 6 माह बाद बैंक खाते में वापस आए 51312 रुपए

Posted by

Share

dewas crime news

– ऑपरेशन सायबर से ठगी के शिकार लोगों को मिल रही राहत
– सायबर फ्रॉड मामलों में रिकॉर्ड 51 प्रतिशत सक्सेस रेट प्राप्त हुआ
– नवागत एसपी ने गठित किया जिला स्तरीय सायबर तंत्र, प्रत्येक थाने पर मौजूद हुए सायबर-मित्र

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने 360 पुलिसिंग के अन्तर्गत जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन साइबर” प्रारंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय साइबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “साइबर मित्र” के रूप में चिन्हित कर उन्हें साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई हेतु प्रशिक्षित किया है। थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बता रही है। साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित भी कर रही है।

9 मई 2024 को आवेदक मुकेश चौहान निवासी बागली ने सायबर फ्रॉड के जरिए 53,798 रुपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई।

इसके माध्‍यम से 17 नवंबर को आवेदक के बैंक खाते में 51,312 रुपए वापस कराए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने बताया कि सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है। सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है।

ऑपरेशन सायबर के तहत जिला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर से लेकर आज तक कुल 3,75,312 रुपए की ठगी गई राशि पुनः पीड़ितों के खाते में लौटाई है एवं विभिन्न शिकायतों में 11,84,429 रुपए को होल्ड भी कराया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा।

पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 100 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 51 मामलों में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार सायबर फ्रॉड मामलों में रिकॉर्ड 51 प्रतिशत सक्सेस रेट प्राप्त करते हुए देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है।

विशेष भूमिका- उनि कपिल नरवले, प्रआर सचिन चौहान, प्रआर गीतिका कानूनगो, आर योगेश कदम, निशा पाटोरिया, आरतीसिंह चौहान, मोनू राणावत, राहुल बड़ोले की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *