देवास में स्काउट गाइड का द्वितीय सौपान जांच शिविर आयोजित

Posted by

Share

dewas news

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ देवास के पूर्व जिला सचिव हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट हरिसिंह भारतीय के निर्देशानुसार शासकीय महारानी चिमनाबाई कन्या उमावि में संस्था की प्राचार्य रूचि व्यास के मुख्य आतिथ्य में, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी की अध्यक्षता में द्वितीय सौपान जांच शिविर का आयोजन किया गया।

dewas news

शासकीय महारानी चिमनाबाई कउमावि देवास, शासकीय नूतन उमावि देवास, शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्रं. 1 देवास, शासकीय हाईस्कूल भैसूनी, शासकीय उमावि सिंगावदा, शासकीय मावि बावड़िया, शासकीय उमावि दत्तोतर, शासकीय उमावि बरखेड़ा कायम के स्काउट एवं गाइड को संचालक मण्डल के मनोज पटेल, जितेन्द्र मंडलोई, आरसी सोलंकी, अशोक शर्मा, एहसान अली कुरैशी, तुलसा मोघी, मंजू चौधरी, कोमल चौधरी, उमा तिवारी व जितेन्द्र सोलंकी, हेमचंद्र आर्य ने स्काउटिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, विभिन्न प्रकार की गठाने, खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा आदि की जानकारी दी।

शिविर के दौरान स्काउट एवं गाइड की हाईक का आयोजन खोज के चिन्हों के माध्यम से शीलनाथ बाबा की धूनी पर किया गया, जहां पर सभी ने टोली विधि से भोजन किया। शिविर का समापन जिला संघ के उपाध्यक्ष एनके जोशी की अध्यक्षता में व संस्था की प्राचार्य रूचि व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व आभार अशोक शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *