– श्री रणवीर हनुमान रामायण मंडल ने भोपाल में किया माता का जागरण
देवास। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नयापुरा लालघाटी क्षेत्र में विराजित मां नव दुर्गा उत्सव पंडाल में श्री नवयुवक नव दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री रणवीर हनुमान रामायण मंडल देवास के सदस्यों द्वारा मातारानी का जगराता किया गया। मंडल के अध्यक्ष अशोक जाट ने बताया कि
गणेश वंदना के साथ जगराता प्रारंभ हुआ। मातारानी के भजन चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…, मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी…, दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा…, सब मिलकर बजाओ ताली मैया करेगी रखवाली…, मां कितनी अच्छी है कितनी भोली है… जैसे भजनों के साथ में सीताराम-सीताराम कहिए जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिए… व भेरूजी के भजनों को सुन भक्त भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने उपस्थित होकर भजनों का आनंद लिया। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर भजन गायक रामकृष्ण पटेल, संतोष निगम, मुकेश शर्मा, महेश पाटीदार, कपिल कैथवास, अजीत अमलावदिया उपस्थित थे। भोपाल के भक्तों ने देवास के भजन गायकों की प्रशंसा की।
0 1 minute read





