बिजली कंपनी के हजारों कार्मिकों को बढ़ा हुआ डीए मिला

Posted by

Share
news


इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हजारों कार्मिकों को प्रदेश शासन के आदेशानुसार चार प्रतिशत महंगाई भत्ता मंगलवार को वेतन के साथ वितरित कर दिया गया है।
मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देशानुसार नए महंगाई भत्ते सहित वेतन पत्रक अपडेट कर मात्र एक दिन में नया वेतन वितरित किया गया है। इसके लिए संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने सोमवार व मंगलवार को टीम के साथ विशेष प्रयास किए। अब कार्मिकों को पचास प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। नियमित कार्मिकों को 1 जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जिसमें 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जा रहा। महंगाई भत्ते में हुई वृद्धि का लाभ 1 अक्टूबर 2024 से किया गया है। वहीं 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की एरियर राशि का भुगतान चार सामान किस्तों में क्रमशः दिसंबर 2024, जनवरी 2025, फरवरी 2025 एवं मार्च 2025 में होगा।
आउट सोर्स कंपनी कार्मिकों को बोनस- इधर विद्युत कार्य में आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से लगे कार्मिकों को संबंधित कंपनी ने बोनस वितरित कर दिया है। पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत 15 जिलों के करीब सत्रह हजार आउट सोर्स कार्मिकों को बोनस वितरित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *