प्रशासनिक

युवा संगम रोजगार मेला 5 को, कई निजी कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती

Share

 

– कक्षा 8वीं से स्नातक तक योग्यताधारी युवाओं को मिलेगा नौकरी

– स्वरोजगार का सुनहरा अवसर, मेला स्थल पर ही होगा चयन

देवास। जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 जून को आईटीआई परिसर टोंकखुर्द में एक दिवसीय युवा संगम रोजगार/स्वरोजगार एवं अप्रेंटिशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में इंदौर-देवास की नामी निजी कंपनियां हिस्सा लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान करेंगी।

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उद्योग विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में आईटीआई परिसर टोंकखुर्द में 5 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय युवा संगम स्व रोजगार/रोजगार अप्रेटिशिप रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को ड्यूटी लगाई हैं तथा निर्देश दिए कि मेले का सफल आयोजन कराया जाएं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया, कि युवा संगम आयोजन में शासकीय विभागों द्वारा युवा संगम में उपस्थित होने वाले आवेदकों को रोजगार स्वरोजगार कैरियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी जाएगी। किर्लोस्कर ब्रदर्स प्रा. देवास, व्ही.ई .कमर्शियल देवास, कपारो प्रालि देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम टोंकखुर्द, आईपीएस कॉन्ट्रेक्टर देवास, काशिफ कॉन्ट्रेक्टर देवास आदि इन्दौर-देवास की निजी संस्थाओं द्वारा युवा संगम में भाग लिया जाएगा।

मेला स्तर पर ही चयन कर ऑफर लेटर दिए जाएंगे। इसके लिए कक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक योग्यताधारी पुरुष-महिला आवेदकों को मेला स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर चयन की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button