– कार्रवाई के साथ जमा प्रतिभूति राशि भी की राजसात
देवास। निगम सीमा क्षेत्र के 45 वार्डो में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत स्ट्रीट लाइट दुरूस्ती, संधारण कार्य तथा स्ट्रीट लाइट उपकरणों का वार्षिक मरम्मत कार्य एवं प्रकाश व्यवस्था कार्य, प्रति पोल, पाईंट व अन्य प्रकाश व्यवस्था हेतु वार्षिक निविदा निगम द्वारा जारी की गई थी।
जारी निविदा के अन्तर्गत आकाश इंजिनियरिंग एसोसिएटस प्रा.लि. इन्दौर फर्म के द्वारा उक्त निविदा ली गई थी। आकाश इंजिनियरिंग एसोसिएटस प्रा.लि. इन्दौर फर्म द्वारा निगम हित में अनुबंध भी संपादित किया गया था। संबंधित फर्म को दिये गये कार्यादेश अनुसार उक्त फर्म के द्वारा किये गये कार्य के संपादन में निगम द्वारा समय-समय पर फर्म के देयको का भुगतान भी किया गया, किन्तु उक्त फर्म आकाश इंजिनियरिंग एसोसिएटस प्रा.लि. इन्दौर फर्म के द्वारा किये गये अनुबंध एवं दिये गये कार्यादेश अनुसार एवं निविदा की शर्तो के अधिन कार्य नहीं किया गया।
उक्त फर्म द्वारा दी जा रही सेवा संतोषप्रद नहीं होने तथा निगम द्वारा समय-समय पर दी गई सूचना अनुसार ना ही संतोषप्रद कार्य संपादन किया। कार्यालयीन पत्र क्रमांक 6135 दिनांक 19.9. 2024 के अनुसार फर्म आकाश इंजिनियरिंग एसोसिएटस प्रा.लि. इन्दौर को निविदा की शर्तो के अपालन व उल्लंघन करने पर आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा एक वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया तथा उक्त फर्म की जमा निष्पादन प्रतिभूति राशि राजसात की गई।
Leave a Reply