देवास में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, 500 से अधिक ट्रैक्टर हुए शामिल

Posted by

dewas news

विभिन्न मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
देवास। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में देवास जिले के किसानों ने सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल करने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली में 500 से अधिक ट्रैक्टर शामिल हुए। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए ट्रैक्टर कृषि उपज मंडी के प्रांगण क्रमांक दो में पहुंचे। यहां किसानों की सभा हुई। इसके पश्चात एडीएम को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

dewas news

इससे पूर्व किसान राजोदा जेल बायपास पर अपने ट्रैक्टर लेकर एकत्रित हुए। किसानों के ट्रैक्टरों के कारण लंबी कतार लग गई। बायपास से किसान बालगढ़ रोड, विकासनगर चौराहा, एबी रोड होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचे। रास्ते में किसानों ने जमकर नारे लगाए। कृषि मंडी में सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल करने सहित अन्य मांगों को लेकर इसी प्रकार से एकजुट होने की अपील की। किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद था। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। कृषि मंडी में ही किसानों ने एडीएम प्रवीण फुलपगारे को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग करते हुए सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल करने, पीला मौजेक से प्रभावित फसल का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति देने, सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने, जंगली जानवरों से प्रभावित फसलों की क्षतिपूर्ति देने, खेत में तार फेंसिंग के लिए किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देने, भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाने सहित अन्य मांग की गई।

तहसील मंत्री राजेंद्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर भाकिसं जिलाध्यक्ष हुकुम पटेल, मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, मालवा प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धनलाल पाटीदार, विशाल आंजना, आनंद मेहता, देवास तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, शेखर पटेल, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र डाबी, राजपाल डाबी, सुनील शर्मा, विरेन्द्र पटेल, कैलाश पटेल, सुभाष पटेल, श्रीराम कुमावत, रमेश कुमावत, कृष्णपाल सिंह, गोपाल आंजना, चंद्रसिंह सरकार सहित बडी संख्या में देवास जिले की समस्त तहसीलों व गांवों के किसान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *