सेवानिवृत्ति पर शिक्षक केसरसिंह नागर को जुलूस निकालकर विदाई दी
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। ग्राम कूपगांव में प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक केसरसिंह नागर 37 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने ढोल-धमाके के साथ जुलूस निकालकर विदाई दी। ग्रामीणों ने उनका शाल-श्रीफल व तिलक लगाकर स्वागत किया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद सदस्य संजना मौर्य, कमल पटेल, भगवती सोलंकी, पूर्व सरपंच सुरेश मौर्य आदि थे। अतिथियों ने शिक्षक नागर के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री नागर का स्कूल के विद्यार्थियों के साथ आत्मीय लगाव रहा है। उनकी पढ़ाने की शैली सरल और सहज है। वे बच्चों को रटने की बजाय विषय को समझाने में विश्वास करते हैं।
इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि अपनी सेवा के दौरान मैंने यह देखा है कि बच्चों में सीखने की ललक अधिक होती है। अगर उन्हें प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाया जाए तो वे सरलता से विषय को समझते हैं। बच्चों की नींव प्राथमिक स्कूल से ही मजबूत होती है और मैंने यह पूरा प्रयास किया कि बच्चों की नींव मजबूत रहे। श्री नागर ने कहा कि मेरी शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति जरूर हो रही है, लेकिन मैं बच्चों को शिक्षा देने में सदैव तत्पर रहूंगा।
इस दौरान स्कूल परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के बाद समस्त युवाओं ने स्कूल से शिक्षक केसरसिंह को उनके निवास स्थान सूरज नगर बागली तक रैली निकालकर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र बघेल ने किया और आभार गेंदालाल मालवीय ने माना।
Leave a Reply