इंदौर

mpeb news दीर्घकाल तक याद रखे जाते है शासकीय सेवा में अच्छे कार्य

Share

Mpeb news

– कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा के विदाई समारोह में बोले अतिथि

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक कार्यालय की वाणिज्य शाखा में पदस्थ कार्यपालन यंत्री अशोक कुमार शर्मा की 41 वर्ष 8 माह की सेवाएं पूर्ण होने पर मंगलवार शाम विदाई समारोह आयोजित हुआ।

इस अवसर पर निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, अधीक्षण अभियंता निर्मल शर्मा, अंतिम जैन आदि ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी व स्मृति चिन्ह भेंट किया। निदेशक वाणिज्य एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि करीब 42 वर्ष शासकीय सेवा में देना किसी अजूबे से कम नहीं है। शासकीय सेवा में किए गए अच्छे कार्य दीर्घकाल तक याद रखे जाते हैं। कार्मिक द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का उदाहरण देकर विधिवत अनुसरण करने का आह्वान भी किया जाता है।

इस अवसर पर शैलेंद्र जैन, एमके सक्सैना, जितेंद्र झारिया विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन राजेश जवेरे ने किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने श्री शर्मा के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने व उज्जवल भविष्य़ की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button