– सोनोग्राफी सहित अन्य जांच के लिए भी नहीं देने होंगे रुपए
देवास। कलेक्टर की पहल पर देवास जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। अब अमलतास अस्पताल देवास जिला प्रशासन के सहयोग से एक नई पहल शुरू करने जा रहा है।
देवास जिले के जिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब अमलतास अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। इसके अंतर्गत भर्ती, ऑपरेशन प्रसव, सामान्य प्रसव, दवाई, जांचे एवं सोनोग्राफी पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। जिले की सभी गर्भवती माता बहनों को इसका लाभ होगा। पात्र परिवार को 16 हजार व शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
इस सराहनीय पहल के लिए अमलतास अस्पताल प्रबंधन ने देवास जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है, कि देवास जिले में अमलतास अस्पताल हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहा है।
कलेक्टर महोदय के निर्देश पर अमलतास ज़िले की सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए निःशुल्क डिलीवरी की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आया है। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से हर महिला को सुरक्षित और स्वस्थ्य मातृत्व की दिशा में एक कदम और बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदोरिया ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन का स्वागत किया और कहा, कि इससे जिले की गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और उन्हें सुरक्षित प्रसव का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही इस सुविधा के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भी लाभ पहुंचेगा।
Leave a Reply