मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देवास के नवीन उद्योग का वर्चुअली भूमिपूजन किया

Posted by

देवास जिले में औद्योगिकरण तीव्र गति से हो रहा हैं – सांसद श्री सोलंकी
देवास जिले में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण – कलेक्टर श्री गुप्ता

देवास। रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉनक्लेव जबलपुर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा नवीन उद्योग मेसर्स सिनकेम लेबोरेट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 2 एवं 3 देवास का वर्चुअली भूमि पूजन किया गया।

देवास में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंन्द्र सिंह सोलंकी, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, कैलाश चन्द्रावत, अजय गुप्ता, अनिल वर्मा, राहुल जैन, राजीव शर्मा, अमरजीत सिंह खनुजा, अनिल सिकरवार, विभिन्न औद्योगिक इकाई के प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सोलंकी ने मेसर्स सिनकेम लेबोरेट्रीज प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धर्मेंद्र जैन को इकाई स्थापना के लिए भूमि पूजन पर बधाई एवं शुभकामना दी। सांसद श्री सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देवास जिले में औद्योगिकरण तीव्र गति से हो रहा हैं। इसी के तहत आज मेसर्स सिनकेम लेबोरेट्रीज प्रायवेट लिमिटेड का भूमि पूजन किया गया। जिसमें 35 करोड का निवेश कर फार्मासुटिकल उत्पाद का निर्माण किया जाएगा एवं उद्योग में 500 लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Cm mohan yadav

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में उद्योगो के लिये अनुकूल वातावरण हैं। देवास के उद्योगों द्वारा सीएसआर से मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल एवं मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान में सहयोग दिया जा रहा है। उद्योगों द्वारा सामाजिक गतिविधि की जा रही हैं एवं पर्यावरण के लिये छोटे-छोटे वनों का मियावाकी पद्धति से रोपण किया जा रहा है। अमृत संचय अभियान में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर वर्षा का जल भूमि में संचय करने का कार्य किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम का संचालक प्रदीप जैन द्वारा किया गया एवं आभार संचालक सिनकेम लेबोरेट्रीज प्रायवेट लिमिटेड धर्मेन्द्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *