देवास। जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी के तहत आबकारी वृत्त कन्नोद में मालजीपुरा, कलवार में दबिश देकर आबकारी विभाग के दल ने 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की और 2100 लीटर लहान मोके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त मदिरा एवं लहान का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 18 हजार रुपये है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, कैलाश जामोद, विजय कुचेरिया, प्रेम यादव, डीपी सिह, दिनेश भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया दीपक टटवाड़े, शंकरलाल परते, भगत परते, सनत ओझा एवं सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply