देवासनगर निगम

स्वनिधि महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 30 जुलाई को

– विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

देवास। नगर निगम द्वारा स्वनिधि महोत्सव मनाया गया। इसका मुख्य आयोजन 30 जुलाई को भोपाल चौराहा स्थित श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा। महोत्सव के अंतर्गत निगम द्वारा प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई थी। इसमें भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

स्वनिधि महोत्सव मुख्य कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय कौशल किशोर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल रहेंगे। शुक्रवार को दिल्ली से आए पीएम स्वनिधि के नेशनल मिशन मैनेजर मयंक मिश्रा ने आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम द्वारा देवास के स्ट्रीट वेंडरों के बच्चों के लिए पहले दिन ड्राइंग और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ड्राइंग प्रतियाेगिता में 350 बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। शाम को गायन प्रतियाेगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्ट्रीट वेंडरों व उनके बच्चों ने देशभक्ति के गीतों व भजनों को सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। दूसरे दिन हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वेंडरों ने कई तरह के हेल्दी फूड आइटम बनाए। इन प्रतियोगिताओं के चयनित प्रतिभागियों को शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्य स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दौरान आयोजित कार्यक्रम स्थल पर स्ट्रीट वेंडरों द्वारा अपने द्वारा बनाई जाने वाली सामग्री के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button