शिक्षा

सीएम राइज स्‍कूल में समर कैंप में बच्चे सीख रहे हैं योग, नृत्य और खेलों की बारीकियां

देवास। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि सीएम राइज स्‍कूल में वर्षभर विद्यालय में बेहतर शिक्षण के साथ पाठ्यसाहगमी गतिविधियां संचालित होती है। इनमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।

इसी श्रृंखला में 10 मई तक विद्यालय में समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निर्धारित थीम अनुसार इंडोर आउटडोर खेल, योग, नृत्य एवं आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियां संचालित ही रही है। इन गतिविधियों में प्राचार्य देवेन्द्र बंसल के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी उप प्राचार्य नीलू दुबे के निर्देशन में योग में एचएल जाट, नृत्य में अनुष्का जोशी, खेल में हिना भाटी तथा आर्ट एन्ड क्राफ्ट में श्वेता काकड़े द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

cm rise school dewas
summer camp

सीएम राइज स्कूल में प्रातः 8 से 11 बजे तक चलने वाले इस समर केम्प में प्रशिक्षकों द्वारा पहले खेल योग नृत्य आदि के नियम, सिद्धांत और लाभ बच्चों को बताए जा रहे हैं। उसके बाद अभ्यास कराया जाता है। खेलों में कैरम, शतरंज, कबड्डी, खो खो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि नृत्य में कथक एवं वेस्टर्न डांस का बेसिक स्टेप्स, एरोबिक्स के साथ योग के विभिन्न आसन सिखाए जा रहे हैं। कम्प्यूटर प्रशिक्षक प्रियंका बाजपेयी द्वारा बच्चों को कम्प्यूटर के बेसिक संचालन के साथ कोडिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कैंप के अंतिम दिवस बच्चों द्वारा की गईं गतिविधियों का प्रदर्शन अभिभावकों के समक्ष किया जाएगा। 10 दिवसीय इस समर कैंप में प्रशिक्षकों के साथ स्कूल स्टाफ की भी सहभागिता निरंतर बनी रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button