स्वास्थ्य

अमलतास अस्पताल में नवजात शिशु का संपूर्ण रक्त बदलकर बचाई जान

देवास। अमलतास अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक दिन के नवजात शिशु का संपूर्ण रक्त बदलकर (एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन) शिशु को नया जीवन दिया। आमतौर पर यह प्रकिया आसपास के क्षेत्र में संभव नहीं है। बड़े शहरों के अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों में निर्भर रहना पड़ता है, जिसमे 70 से 80 हजार रुपए का खर्च आता है, इसमें मरीज की मृत्यु की भी आशंका बनी रहती है।

अमलतास अस्पताल के डॉक्टर्स के मुताबिक जन्म के दूसरे दिन ही शिशु में पीलिया के लक्षण आने लगे। पीलिया का स्तर पहले 24 घंटे में 24 था, रिपोर्ट देखकर डॉक्टर चौंक गए। माता-पिता को अनहोनी की आशंका सताने लगी। मां-बच्चे दोनों का ब्लड ग्रुप अलग-अलग था। मां का ब्लड ग्रुप नेगेटिव और शिशु का पॉजिटिव था, जिससे शिशु में खून की कोशिकाएं नष्ट होने से गंभीर पीलिया व खून की कमी होने लगी। अस्पताल की टीम ने शिशु की जान बचाने के लिए एक्सचेंज ट्रांसफुसन (संपूर्ण रक्त बदलाव) का निर्णय लिया एवं शिशु का पूरा खून बदला गया। खून बदलते ही पीलिया का स्तर सामान्य हुआ। इस प्रकिया में चार घंटे लगे। अब शिशु पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अमलतास के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहबाज खान ने बताया, कि शिशु की स्थिति देखकर रात के समय इस प्रकिया को करने का निर्णय लिया गया। देरी करने पर पीलिया का स्तर दिमाग तक जा सकता था। शिशु के माता-पिता ने डॉ. रावलीन कौर सबरवाल, डॉ. अनुष्का जाट एवं समस्त एनआईसीयू स्टाफ काे धन्यवाद दिया एवं इस खर्चीली बीमारी का आयुष्मान योजनांतर्गत निशुल्क इलाज के लिए शासन का आभार प्रकट किया। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी चिकित्सक एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दी एवं बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

News Desk

मैं रूपेश मेहता, लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूं। इन वर्षों में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्य का अवसर मुझे प्राप्त हुआ। किसी भी देश-समाज के उत्थान में सकारात्मक पत्रकारिता का अपना महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मैंने न्यूज वन क्लिक के माध्यम से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से मेरा प्रयास रहेगा प्रमुख समाचारों काे स्थान प्रदान करना। वेबसाइट के संचालन में कोई कमियां हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने संदेश अवश्य लिखें। धन्यवाद! आपका रूपेश मेहता, संपर्क: 7000794059

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button