– लगभग 6 हजार लीटर महुआ लहान एवं 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त
देवास। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के दल द्वारा आज बुधवार को वृत्त बागली, अ में ग्राम भीलआमला, इमलीपुरा, चौकी मोहल्ला एवं वगबई के जंगलों में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान लगभग 6 हजार लीटर महुआ लहान एवं 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 6 लाख 22 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राज कुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, प्रेम यादव, डीपी सिंह, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार, कैलाश जामोद, वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, दीपक टटवाड़े, नितिन सोनी, भगतसिंह परते, निकिता परमार एवं नगर सैनिक बल सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply