धर्म-अध्यात्म

देववासिनी करेगी शहरभर में गुड़-धनिया का वितरण, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share

देवास। संस्था देववासिनी द्वारा हिंदू नववर्ष, गुड़ी पड़वा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। सचिव महेश चौहान ने बताया कि संस्था संरक्षक सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के संरक्षण, समाजसेवी अशोक खंडेलिया की अध्यक्षता में 9 अप्रैल को प्रात: शहरभर में सनातनी बंधुओं को हिंदू नववर्ष की बधाई, शुभकामनाएं देते हुए तिलक कर गुड़ धनिया का वितरण किया जाएगा।

संस्था द्वारा इसके लिए प्रमुख स्थान तय किए गए हैं। कार्यकर्ता प्रात: 6 बजे से उज्जैन रोड चौराहा, विकास नगर चौराहा, भारत माता चौराहा, बस स्टैंड, तहसील चौराहा, बीमा चौराहा, आवास नगर, माताजी पेढ़ी, सिंहद्वार, जनता बैंक चौराहा, जवाहर चौक, सुभाष चौक, इटावा, कैलादेवी चौराहा, गजरा गियर चौराहा, अटल चौराहा बालगढ़, छोटी सब्जी मंडी मालीपुर, रामनगर चौराहा, नावेल्टी चौराहा, बड़ी सब्जी मंडी मक्सी रोड पर तिलक लगाकर गुड़ धनिया वितरण करेंगे। शाम 6 बजे से देववासिनी द्वारा विराट कृपा, हीरो शोरूम के पास, गंगानगर, ए बी रोड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए देववासिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले सप्ताह से शहर के विभिन्न वार्डों में बैठके की जाकर सपरिवार निमंत्रण दिए जा रहे हैं। साथ ही विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, समाजजनों को व्यापक स्तर पर पत्रक वितरण किए जाकर अधिक से अधिक संख्या में इस होने वाले आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button