क्राइम

शिवाय रेस्टोरेंट एंड ढाबा पर हुए गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुराने विवाद में ढाबा संचालक पर चलवाई थी गोलियां

देवास। सोनकच्छ थाना क्षेत्र के भोपाल-देवास हाई-वे पर शिवाय रेस्टोरेंट एंड ढाबा पर ढाबा संचालक पर गोली चलाने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ढाबा मालिक सतीश धाकड़ पर 27 फरवरी की रात करीब 2 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दोनों हाथों से पिस्टल से फायर किया था। इससे ढाबा मालिक सतीश घायल हुए थे। उन्हें सिविल अस्पताल सोनकच्छ लाया गया था। उन्होंने घायल अवस्था में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

उन्होंने बताया था, कि मैं ढाबे के काउंटर पर बैठा था। उस दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए, इन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इन्होंने आते ही जेब से रिवाल्वर निकाली और फायर करने लगे। मैं कुर्सी छोड़कर भागने लगा तभी दाहिने पैर की जांघ व पुट्ठे पर गोली लगी। अगर मैं ढाबे के ऊपर की ओर नहीं भागता तो ये लोग मुझे जान से खत्म कर देते। बदमाशों ने मारने की नीयत से ही रिवाल्वर से फायर किया था।

मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जयवीरसिंह भदौरिया व एसडीओपी सोनकच्छ पीएन गोयल को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर घटना के हर पहलु पर जांच के लिए थाना प्रभारी सोनकच्छ को निर्देशित किया।

पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल के आसपास तथा सोनकच्छ कस्बा एवं हाई-वे पर साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य व भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर मुख्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश सोनकच्छ, ग्रामीण क्षेत्र, देवास, उज्जैन व भोपाल शहर में क्राइम ब्रांच की मदद से की गई। मुख्य आरोपी भोपाल के अरेरा हिल्स से भी फरार पाए गए। इसके बाद घटना से जुड़े संदिग्ध रसीद खान, दशरथ उर्फ धर्मेंद्र यादव से पूछताछ करने पर इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना का मुख्य कारण-

पूछताछ में यह बात सामने आई, कि वर्ष 2021 में हुए चिंटू राजपूत हत्याकांड में प्रीतम राजपूत सोनकच्छ द्वारा दशरथ यादव को गिरफ्तार कराने में सोनकच्छ में काफी प्रदर्शन किया था। इसमें दशरथ यादव को धारा 120 बी में जेल भेजा गया था। इस रंजिश के चलते प्रीतम राजपूत को किसी न किसी केस में फंसाने की ठान ली थी। इस बीच सोनकच्छ में अक्टूबर 2023 की रात्रि में सतीश धाकड़ और प्रीतम राजपूत के लड़कों में मारपीट के बाद से सतीश उर्फ रूपसिंह दशरथ यादव से दूर-दूर रहने लगे थे और हाई-वे पर शिवाय रेस्टोरेंट एंड ढाबा खोल लिया। इधर दिसंबर 2023 में प्रीतम राजपूत और दीपक रघुवंशी के ड्राइवर से सोनकच्छ में विवाद हुआ था। इन सभी कारणों से मुख्य सूत्रधारा दशरथ यादव और दीपक रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर सतीश धाकड़ को मरवाने के लिए भोपाल के बदमाश पप्पू चटका व उसके साथी शाहरूख को बुलवाकर गोली चलवाई।

गिरफ्तार आरोपी-

मौलाना आजाद मार्ग हाथीथान सोनकच्छ निवासी 44 वर्षीय रसीद पिता अब्दुल रहीम खान व 42 वर्षीय दशरथ उर्फ धर्मेंद्रसिंह पिता रामचंद यादव।

फरार आरोपियों के नाम-

नरेंद्र पिता रघुवीरसिंह रघुवंशी निवासी ग्राम पंझ मिर्जापुर जिला विदिशा, पप्पू चटका उर्फ हसीन कुरैशी निवासी रोशनपुरा थारा अरेरा हिल्स, शाहरूख पिता अलीम खां निवासी रोशनुपरा भोपाल, दीपक पिता प्रदीप रघुवंशी निवासी शिवपुरी व एक अन्य।

सराहनीय कार्य-

अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष उज्जैन जयवीरसिंह भदौरिया, एसडीओपी पीएन गोयल, निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी सोनकच्छ, आरक्षक विकास, सतेंद्र, श्याम बिहारी, सुधीर, सैनिक मांगीलाल, प्रधान आरक्षक शिव, आरक्षक सचिन साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा। फरार आरोपियों पर एसपी द्वारा 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button