• Mon. Jul 14th, 2025

    ज्वेलर्स के यहां ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने चोरी किए साढ़े तीन लाख के कड़े

    ByNews Desk

    Jul 7, 2022
    Share

    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात

    उज्जैन। फ्रीगंज स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर सोने के कड़े खरीदने पहुंची दो महिलाओं ने कर्मचारियों से नजर बचाते हुए सोने के दो कड़े जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख थी बॉक्स सहित चोरी कर लिए। माधव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश सोनी की तंबाकू बाजार फ्रीगंज में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोनी ने बताया कि बीती करीब आठ बजे दो महिलाएं हाथ के कड़े खरीदने दुकान में आई थीं। उन्होंने महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन व साइज के सोने के कड़े दिखाए। काफी देर तक महिलाएं कड़े पसंद करती रहीं और इसी बीच उन्होंने 76 ग्राम वजनी दो कड़े बॉक्स सहित अपने पर्स में डाल लिए। बाद में पसंद नहीं आने और साइज छोटा-बड़ा होने का बहाना बनाया और कड़े खरीदे बिना ही चली गईं। जब शोकेस पर रखे कड़े वापस रखना शुरू किया तो दो कडों का बॉक्स नहीं मिला। उन्होंने तुरंत आसपास महिलाओं को तलाश किया लेकिन वे नहीं मिलीं। सुरेश सोनी ने बताया कि कड़े चोरी करते हुए घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रही है। उन्होंने कैमरे के फुटेज माधव नगर पुलिस को उपलब्ध कराए व शिकायत दर्ज कराई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *