इंदौर

बिजली कंपनी के एमडी ने ली 15 जिलों के अधिकारियों की मैराथन बैठक

राजस्व संग्रहण समय पर करें, ट्रिपिंग में सतत कमी लाई जाए- श्री तोमर

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि बिजली मूलभूत सुविधा है एवं विकास के लिए सतत आपूर्ति बहुत आवश्यक है। बिजली वितरण ठीक हो, इसके लिए ट्रिपिंग में कमी लाई जाए, मैंटेनेंस गुणवत्ता से हो एवं आपूर्ति व्यवस्था का बेहतर पर्यवेक्षण भी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा समय पर किया जाए। ट्रिपिंग में कमी लाने के लिए हर संभव उपाय समय पर किए जाए।

बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री तोमर इंदौर सहित सभी 15 जिलों के अधिकारियों की मैराथन बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कि कोई भी परिवार प्रतिमाह 100 यूनिट से कम खपत इस सुविधा संपन्न दौर में नहीं करता है, यदि कही से कम खपत आ रही है, तो संबंधित जेई, एई जांच करे। ग्रिड से ली गई बिजली एवं विक्रित बिजली का हर माह उचित तरीके से मिलान आवश्यक है, इसी से लॉस घटेगा एवं कंपनी की रैटिंग पहले से सुधरेगी। श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी के लिए बंद व खराब मीटर तुरंत बदले जाएं। इससे रीडिंग को लेकर शंका नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि उच्चदाब उपभोक्ताओं को त्वरित सेवा मिले, उन्हें कम समय में सेवा दी जाए, ताकि अहसास हो कि बिजली कंपनी उनके लिए सदैव मुस्तैदी से कार्यरत रहती है। श्री तोमर ने एलटी एएमआर में मिली असमानता (एबरेशन) की बिलिंग समय पर करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों के वितरण केंद्रों का प्रतियूनिट नकद राजस्व संग्रहण तीन रूपए से उपर होना चाहिए। ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने, एलआरयू का डीई द्वारा दैनिक निरीक्षण करने आदि के भी निर्देश दिए गए। श्री तोमर ने स्मार्ट मीटर वाले शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता संतुष्टि की सतत समीक्षा करने के लिए भी अधीक्षण यंत्रियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, रवि मिश्रा, आरके आर्य, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button