राजनीति

महाकाल लोक की तर्ज पर देवास में बनेगा देवी लोक

बुजुर्गों ने दिया भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार को प्रचंड जीत का आशीर्वाद

देवास। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने शहर के मध्य के वार्डों में सघन जनसंपर्ककिया। इस अवसर पर रहवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।ढोल-धमाके एवं बैंडबाजे के साथ हुए इस जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं एवं रहवासियों का उत्साह देखने के लायक था। दूसरी ओर दुकानों के सामने एवं क्षेत्र में आने वाले घरों पर राजे का आत्मीय स्वागत कर आरती उतारी गई। क्षेत्र के वृद्धजनों ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जीतने का आशीर्वाद दिया। राजे ने अपने स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत होकर कहा, कि देवास शहर का प्यार, स्नेह एवं आशीर्वाद ही मेरी पूंजीहै। मुझे एवं मेरे परिवार को जो प्यार एवं स्नेह मिल रहा है, वह अविस्मरणीयहै। मेरा प्रयास रहेगा कि आपकी जो अपेक्षा मुझसे है, वह मैं पूरा कर आपकी कसौटी पर खरा उतरूं।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि धर्म का आडंबर कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। कौन कितना धर्मात्मा है, ये देवास शहर की जनता जानती है। उन्होंने कहा कि मैंने जब देवास के नागरिकों को आश्वस्त किया, कि देवास में महाकाल लोक की तर्ज पर देवी लोक बनेगा तो कांग्रेस प्रत्याशी माताजी टेकरी के आसपास रहने वाले लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, कि आपके मकान टूट जाएंगे। ये हैं उनका धर्म के प्रति आचरण। उन्होंने कहा, कि हम किसी का मकान नहीं तोड़ते हैं। हमारा काम बनाना है ना कि तोड़ना। बगैर किसी मकान को तोड़े देवास में देवी लोक का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, कि भ्रामक बातों के बहकावे में न आकर 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में कमल का बटन दबाकर आप मुझे आशीर्वाद प्रदान करें।

जनसंपर्क के दौरान महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मदनलाल कहार, ओम जोशी, मिलिंद सोलंकी, भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, अजय पंडित, महामंत्री गणेश पटेल, राजेंद्र ठाकुर, विशाल दायमा, संतोष पंचोली, नयन कानूनगो, धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद मनीष सेन, राम यादव, नीलेश वर्मा, राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी झालानी, मधु शर्मा, नीतू जाधव, ममता मोदी, विनिता व्यास, हिना राठौर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजवर्धन यादव, केशव जोशी, अभिषेक गोस्वामी, भाजपा नेता प्रेम चावड़ा, दिलीप शर्मा, मनोज राय आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button