देवास। दीपोत्सव मानव जीव को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। असत्य से सत्य की ओर ले जाता है, क्योंकि अंधकार है ही असत्य और प्रकाश सत्यता है । सत्य ही शिव और सत्य ही सुंदर है। इसलिए सत्यता को जीवन में धारण करें। दीपोत्सव मनुष्य के अंदर एक नई चेतना का संचार करता है। ऊर्जावान बना देता है। एक नई जागृति प्रदान करता है। आत्मा सत्य चित्त आनंद स्वरूप हैं। आत्मा की चैतन्यता की अभिव्यक्ति आनंद से होती है। जब जीवन के अंदर आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश आता है तो सत्यता का संचार होने लगता है। आनंद की अनुभूति होती हैं। तब शारीरिक मृत्यु भले ही आ जाए परंतु आत्मा अमृतत्व को प्राप्त कर लेती है।
यह विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने सेंटर के स्थापना दिवस पर आयोजित दीपोत्सव में प्रकट किए। कालानी बाग सेंटर स्थापना दिवस पर 101 दीपों से ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी दीदी ने मां चामुंडा सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के मुख्यातिथ्य में भगवान लक्ष्मी नारायण व लक्ष्मीजी की विधि विधान पूर्वक महाआरती कर पूजा अर्चना की गई। केक काटा गया व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों का दीदी ने सम्मान किया । भगवान नारायण के रूप में कु. सृष्टि वह लक्ष्मी जी के रूप में कुमारी पूर्वा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अपुलश्री बहन, मनीषा बहन, हेमा बहन, रत्नप्रभा बहन, सफला बहन, विवेक भाई, राठौड़ , रामचंद्र चौधरी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, आयुष भाई, रविंद्र भाई, प्रभावती, रमा बहन, मनीषा ठाकरे, राम भाई, उदय शुक्ला, सचिन भाई, सेंटर से जुड़े भाई बहनों सहित सामाजिक व धार्मिक संस्था पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply