देवास। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कंडे की व्यवस्था को संज्ञान में लेकर 1 घंटे में कंडे मुक्तिधाम में पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि मुख्य मुक्तिधाम में कंडे नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर तुरंत ही उन्होंने कंडे की व्यवस्था संबंधित अधिकारी को करने के निर्देश दिए। निर्देश में एक घंटे में ही कंडे पहुंचाने के लिए कहा गया। महापौर ने बताया कि कहीं भी बाधा नहीं आएगी, कंडे एक घंटे में ही मुक्तिधाम में पहुंच जाएंगे।
0 Less than a minute




