देवास
शौर्य यात्रा का बेहरी फाटा पर किया स्वागत

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। धाराजी पीपरी से आरंभ हुई शौर्य यात्रा बागली पहुंची। उक्त शौर्य यात्रा का स्वागत अनेक स्थानों पर करने के साथ-साथ बागली में भी यात्रा का स्वागत किया गया। तहसील कार्यालय के सामने लखवारा सरपंच रामचंद्र, सांसद प्रतिनिधि कमल जायसवाल, राहुल विश्वकर्मा, मुकेश नागोरिया, विशाल गोस्वामी, अभिषेक जायसवाल आदि ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य मुरली भंवरा का भी पुष्पहार से स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल बजरंग दल के प्रमुख धर्मेंद्र गुरु ने बताया कि रात्रि विश्राम बेड़ामऊ में किया गया। यात्रा का नेमावर में समापन होगा।



