युवा किसान संगठन ने निकाली किसान एकता यात्रा

Posted by

Share

– पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

हाटपीपल्या (नरेंद्र ठाकुर)। ग्राम राजोदा से हाटपीपल्या तक युवा किसान संगठन द्वारा किसान एकता यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी ने देवगढ़ चौराहे पर समापन के पहले आयोजित आमसभा को ट्रैक्टर ट्राली से संबोधित करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री 21 हजार बार रजिस्टर्ड झूठ बोल चुके हैं। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए आज तक किसान की उपज का भाव नहीं बना सके, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना जैसे आयोजनों का प्रचार करने के लिए एक बार में 8 करोड़ रुपए खर्च करते हैं। अब तक 40 आयोजन करके 320 करोड़ रुपए अपने भाषण के ऊपर खर्च कर 500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके हैं। किसानों की मिट्टी भी दोगुने भाव में खरीदने की बात कहते हैं, लेकिन किसान का गेहूं 3 हजार रुपए क्विंटल खरीदने में उन्हें गुरेज है।

विशेष अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा हाटपीपल्या विधानसभा में 1962 से 1918 तक मेरे और मेरे पिताजी सहित तेजसिंह सेंधव, राजेंद्रसिंह बघेल विधायक रहे, किंतु अपने राजनीतिक जीवन में 1 इंच जमीन तक नहीं खरीद पाए। मेरे विधायक रहते हुए नगर से लेकर टप्पा तक की सड़क बनाई गई। कई स्कूल, कॉलेज बनाए गए। इनके कार्यकाल में बनाई गई सड़कें 1 साल में ही दम तोड़ रही है। इस अवसर पर ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, विक्रमसिंह मुकाती, राजवीरसिंह बघेल, राजेंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया। संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीरसिंह बघेल ने किया। आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल ने माना।

इसके पहले बड़ी संख्या में किसानों ने किसान एकता यात्रा में शामिल होकर ग्राम राजोद से लेकर हाटपीपल्या तक ट्रैक्टर रैली निकाली। देवगढ़ चौराहे पर रैली का पुष्पवर्षा कर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया मिस्त्री, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री के नेतृत्व में स्वागत किया गया। देवगढ़ चौराहे पर पार्षद पिंटू जमोड़िया, अंबेडकर चौराहे पर पार्षद प्रतिनिधि बंशी तंवर, पार्षद हारुन मंसूरी, इरसद मंसूरी, बस स्टैंड पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर, पार्षद राहुल तंवर, मुख्य मार्ग पर सफी मंसूरी, ज्ञानू पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि अजीत राजावत, बजरंग चौराहे पर सुनील गवली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, महावीर मार्ग पर पिंकेश गामी, गांधी चौक पर नीरज कासलीवाल, मुखर्जी चौक पर मनोहर भाटिया, मुकेश परमार, अंकित कांठेड़, जोशी चौराहे पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नीलकंठ जोशी ने ड्राइफूड खिलाकर एवं पुराना बस स्टैंड पर अनिल भैया द्वारा स्वागत किया गया।

नगर में यात्रा के पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के स्मारक पर पहुंचकर स्व. जोशीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करने की प्रेरणा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *