आज की युवा पीढ़ी आजाद और तिलक जैसे महापुरुषों के बारे में जाने और प्रेरणा लें 

Posted by

Share

कांग्रेस ने मनाई चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती        

 देवास। आजादी के आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक जैसे क्रांतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने युवावस्था में अपने प्राणों का बलिदान किया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रयास किए हैं, कि हम इन महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाएं, जिससे आज की युवा पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, लोकमान्य तिलक, अशफाक उल्ला खान जैसे क्रांतिकारियों के बारे में बता सके, कि इन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। अपने प्राणों को बलिदान किया और आज इन महापुरुषों की वजह से हम आजादी की सांस ले रहे हैं। युवा पीढ़ी इन महापुरुषों से प्रेरणा ले और अपने जीवन में देश के प्रति समर्पण का भाव रखें।

उक्त विचार चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर एमजी हॉस्पिटल तिराहे पर लगी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात कांग्रेस नेता भगवानसिंह चावड़ा एवं शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने व्यक्त किए। सर्वप्रथम वरिष्ठ नेताओं ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक अमर रहे के नारे लगाए। इसी प्रकार शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शौकत हुसैन, नजर शेख, डॉ मंसूर शेख, राहुल पंवार, नीलेश वर्मा, वंदना पांडे, नंदकिशोर पोरवाल, अनिल नागर, विजय चौहान, जितेंद्र पवार, अंकित खरे, सुनील सोलंकी, मिर्जा कबीर बैग, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, रुस्तम पठान, नरेंद्रसिंह पवार, संजय परासिया, बाबूलाल भाट, आबिद कुरैशी, मनोज मालवीय, जयप्रकाश मालवीय सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। आभार कांग्रेस नेता प्रहलाद मिस्त्री ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *