
देवास। देवास कारपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़ एवं सचिव मनोज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 56वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के डीएवीवी स्थित सिंथेटिक ट्रेक पर किया गया इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता में देवास कारपोरेशन के 41 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया, जिनमें देवास कॉरपोरेशन के खिलाड़ी हर्षित गौर ने 400 मीटर की दौड़ 50 सेकंड में पूर्ण कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 800 मीटर दौड़ में महेंद्रसिंह ठाकुर ने 2 मिनट 7 सेकंड का समय निकाला। अंकित अमजेरिया 200 मीटर दौड़ एवं रिपुंजय राठौर दुर्गा प्रसाद शुभम सिसौदिया 400 मीटर, हेडल्स जेद 400 मीटर बाधा दौड़ ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। देवास कॉरपोरेशन खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, कोच अनुपम टोप्पो, रेणु सिंह, आशीष मसीह, इंद्रजीतसिंह सोलंकी, अजयसिंह राठौड़, सुभाष पेंटर आदि ने बधाई दी।