टाटा एआईजी के सेमिनार में मेडिक्लेम से संबंधित जिज्ञासाओं का किया समाधान
देवास। भागदौड़ से भरी जिंदगी में काम का बढ़ता बोझ तनाव का कारण बन रहा है। ये तनाव कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन रहा है। इन बीमारियों का महंगा इलाज लोगों को आर्थिक रूप से कमजाेर कर रहा है। जिन्होंने समय के साथ मेडिक्लेम पॉलिसी ले ली, उन्हें तो अस्पताल का खर्च संबंधित कंपनी वहन कर देती है, लेकिन जो मेडिक्लेम लेने में लापरवाही कर गए, उनके साथ शारीरिक व आर्थिक रूप से बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। टाटा एआईजी की मेडिक्लेम पॉलिसी इस प्रकार के संकट से बचाने में बहुत बड़ी मददगार साबित हो सकती है। कम प्रीमियम में कंपनी मरीज को बीमारी के दौरान मेडिकल से संबंधित अधिक से अधिक सुविधा मुहैया करा रही है। अगर आपने अब तक मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं ली है तो देर ना करें और तुरंत ही टाटा एआईजी की पॉलिसी लेकर स्वयं को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाएं।
टाटा एआईजी का मेडिक्लेम से संबंधित एक सेमिनार होटल रामाश्रय में आयोजित हुआ। इसमें मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में हर तरह की जिज्ञासा का समाधान किया गया। एमपी सीजी के रीजनल मैनेजर पंकज तिवारी, सीनियर एरिया मैनेजर मोहित मंत्री और देवास लोकेशन के संदीप पटेल ने मेडिक्लेम के फायदों की जानकारी दी। बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। एआईजी मेडिक्लेम पॉलिसी में कई तरह की सुविधाएं बीमाधारक के हितों को देखते हुए दी जा रही है। रीजनल मैनेजर श्री तिवारी ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस के क्लैम को लेने में कई बार शिकायत मिलती है कि हमारा काफी पैसा कट गया, लेकिन टाटा एआईजी ग्राहकों को पूरा क्लैम देने के लिए तत्पर है। श्री तिवारी ने उदाहरण देते हुए बताया कि कोरोना काल में कंपनी ने बिना एक रुपए काटे ग्राहकों को क्लैम की पूरी राशि प्रदान की। यहां मोतियाबिंद के ऑपरेशन व अन्य बीमारियों में बिना किसी लिमिट के दो से ढाई लाख रुपए तक दिए गए। देवास लोकेशन के श्री पटेल ने कहा कि मेडिक्लेम की पॉलिसी में बिना कुछ कटौती के भी क्लैम पास होता है। अगर अन्य कंपनी के अभिकर्ता भी टाटा एआईजी से जुड़ते हैं तो वे अपने ग्राहकों को संतुष्टिप्रद सुविधा उपलब्ध करा सकेंगे। अभिकर्ताओं को पाॅलिसी से संबंधित जानकारी के लिए इस प्रकार के सेमिनार आगे भी आयोजित किए जाएंगे। श्री पटेल ने कहा कि अगर कोई टाटा एआईजी का अभिकर्ता बनना चाहता है तो वह मेरे मोबाइल नम्बर 8819888891 पर संपर्क कर सकता है।
Leave a Reply