क्राइम

मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

Share

 

– बुलेट में आ रही थी पटाखे जैसी आवाज, पुलिस ने की कार्रवाई

देवास। तेज़ आवाज़ निकालने वाले मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर अब सड़कों पर नहीं गूंजेंगे! पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के सख्त निर्देश पर खातेगांव पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट चालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

पटाखे जैसी आवाज़ निकालने वाली बुलेट जब्त-
28 फरवरी को विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट की टीम ने तीन बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ा, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे और पटाखे जैसी तेज़ आवाज़ हो रही थी।

पुलिस ने मौके पर ही साइलेंसर जब्त कर लिए और चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेएमएफसी न्यायालय, खातेगांव में पेश किया।

पुलिस की सख्त चेतावनी-
इस कार्रवाई में निरीक्षक विक्रांत झांझोट, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह तोमर, आरक्षक सुनील प्रजापति और श्याम उपाध्याय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button