गंगा-जमना तहज़ीब की मिसाल है कव्वाली के अजीमो शान प्रोग्राम- प्रवेश अग्रवाल

Posted by

Share

देवास। अली-अली ब्रदर्स द्वारा बीती रात रसूलपुर में अजीम ओ शान कव्वाली का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, देवास शहर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जाकिर उल्लाह शेख, संतोष मोदी एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

जैसे ही मुख्य अतिथि प्रवेश अग्रवाल का कार्यक्रम में आगमन हुआ, वैसे ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उनके पास जमा हो गई। उन्हें आयोजक मंच पर लेकर पहुंचे। अली-अली ब्रदर्स के सदर सोहेल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि कव्वाली के कार्यक्रम गंगा-जमना तहजीब की मिसाल होते हैं। मशहूर कव्वालों की कव्वालियां हर कोई सुनना चाहता है। यहां भी इतनी संख्या में लोग आए हैं, मैं सभी का दिल से स्वागत करता हूं। कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी ने अलग-अलग गजलों एवं शेरो-शायरी के साथ महफिल जमाई। सुनने के लिए हजारों की तादाद में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन अगले दिन सुबह तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान कव्वाल पर नोट बरसाने की होड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *