प्रशासनिक

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पलासी के पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा नोडल ग्राम सभा का एक माह का वेतन काटने के निर्देश

  • अमृत सरोवरों के दोनों ओर पौधारोपण करें तथा तालाब में यूज़र ग्रुप से मछली पालन भी कराया जाए – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता
  • कलेक्टर ने खातेगांव विकासखंड में किए जा रहे विकास कार्यों एवं अमृत सरोवरों का किया निरीक्षण‍

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड में किए जा रहे विकास कार्यों एवं विकासखंड में बनाए गए अमृत सरोवरों का निरीक्षण‍ किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम मचवास में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के दोनों ओर पौधारोपण करें तथा तालाब में यूज़र ग्रुप से मछली पालन भी कराया जाए। इस दौरान बताया गया कि अमृत सरोवर का क्षेत्रफल एक हेक्टेयर है तथा अमृत सरोवर का निर्माण 15 लाख रुपए की लागत से हो रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम मचवास में वन विभाग द्वारा बनाए गए सरोवर का निरीक्षण भी किया तथा अमृत सरोवर के लिए 6 स्थानों को चिन्हित किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम मचवास में पुष्कर तालाब का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बताया गया कि पुष्कर सरोवर का क्षेत्रफल 3 हेक्टेयर हैं तथा 10 लाख रुपए की लागत से पुष्कर सरोवर का मरम्‍मत कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत पलासी में अमृत सरोवर का निरीक्षण कर तालाब के चारों ओर पौधारोपण करने तथा तालाब में यूज़र ग्रुप से मछली पालन कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पलासी के पंचायत कार्यालय में पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और ग्रामीणजनों से चर्चा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि बोरिंग खुले नहीं होना चाहिए, ग्राम में पूर्व में जो बोरिंग किए गए हैं, उन्हें भारी पत्थरों से ढंककर रखे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम पलासी में जल संकट को देखते पीएचई को दो नए बोरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत पलासी के पटवारी अतुल पुरोहित, सचिव हरी राठौर, ग्राम रोजगार सहायक महेश मीणा तथा नोडल ग्राम सभा का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना और मुख्यमंत्री जन सेवा योजना की जानकारी नहीं देने पर नायब तहसीलदार मनीष बिरथरे को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ग्राम पंचायत गनोरा में आयोजित ग्रामसभा में शामिल हुए। ग्रामसभा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान एवं अन्‍य योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत गनोरा के 10 लाख की लागत से एक किलोमीटर लंबे पुष्कर तालाब का मरम्‍मत कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने पुष्कर तालाब का मरम्‍मत कार्य का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत गनोरा में पानी की टंकी और नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है। पानी की टेस्टिंग का कार्य शेष है।
कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत गनोरा में सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल की नई बिल्डिंग में क्रेक आने, पानी के रिसाव और अधूरा कार्य होने के पर ईई पीआईयू को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने स्कूल की बाउंड्रीवॉल बनाने, तालाब से लगे सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्‍टर ने युवाओं को मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में जानकारी दी। ग्रामीणों के आग्रह पर देवास जिले के अंतिम छोर पर बसे सीहोर जिले से लगे गांव गनोरा की पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर में ग्रामीणों के साथ दर्शन किए।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने दुग्‍धशीत केन्‍द्र ननासा कन्‍नौद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने दुग्‍धशीत केन्‍द्र में किसानों के बैठने के लिए स्‍वच्‍छता परिसर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि दुग्‍धशीत केन्‍द्र की क्षमता 10 हजार लीटर है। दुग्‍धशीत केंद्र में प्रतिदिन एक हजार किसानों से दूध लिया जाता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button