– धर्मशाला में कमरों की कमी के साथ ही पार्किंग की समस्या थी
– लंबे समय से समाजजन उठा रहे थे धर्मशाला के जीर्णोद्धार की मांग
देवास। राठौर समाज की धर्मशाला के जीर्णोद्धार की मांग समाजजनों द्वारा काफी समय से उठाई जा रही थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है। धर्मशाला में कमरों की कमी होने से मेहमानों को परेशानी हो रही थी। पार्किंग के लिए भी स्थान की कमी थी। इन असुविधाओं को देखते हुए राठौर समाज की नगर समिति ने समाज के सहयोग से धर्मशाला के जीर्णोद्धार का फैसला लिया।
शुक्रवार को धर्मशाला के पुर्ननिर्माण का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया गया। साथ ही संपूर्ण राठौर समाज से अनुरोध किया कि धर्मशाला निर्माण में सहयोग करें, जिससे राठौर समाज का हर जरूरतमंद लाभ ले सकें। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेश राठौर, वर्तमान अध्यक्ष अनिल राठौर, वरिष्ठ समाज सेवक राधेश्याम राठौर, छोटेलाल राठौर, मोहनलाल राठौर, मुन्नालाल राठौर, जगदीश राठौर, दिनेश राठौर, प्रकाश राठौर, समिति के महेश राठौर, डॉ. जुगलकिशोर राठौर, बालकृष्ण राठौर, प्रीतम राठौर, कमल राठौर, कमलेश राठौर, मातृशक्ति अनीता राठौर, निशा दीदी, ललिता राठौर, कृष्णा राठौर उपस्थित थीं।
Leave a Reply