आपका शहर

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत बताया पोषण आहार का महत्व

Share

dewas news

बेहरी हीरालाल गोस्वामी। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं बागली परियोजना अधिकारी अनीता दुबे के निर्देशन में 1 से 30 सितंबर तक शासन की योजना अनुसार पोषण आहार माह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

इसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मॉनीटरिंग करना तथा दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान है। इसके अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक अनामिका राजपूत के मार्गदर्शन में क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कुपोषित बच्चों के घर पर संपर्क किया गया। माता को अपने बच्चों को अंकुरित अनाज खिलाने के लिए समझाया गया।आंगनवाड़ी केंद्र से मिलने वाले पोषण आहार में और घर पर बनने वाली सब्जी सुरजने की पत्ती का उपयोग करने की सलाह दी। बच्चो को रोजाना आयरन और विटामिनयुक्त तरह-तरह के पोषक आहार देने के लिए समझाया गया। बच्चे आसानी से खा सके, ऐसा गाढ़ा पौष्टिक ऊपरी आहार देने की सलाह दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button