क्राइम

सिर्फ 12 घंटे में ट्रक से कटिंग कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Share

– सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

देवास। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर देवास पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर चलते ट्रक से कटिंग कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात थाना कमलापुर क्षेत्र में चापड़ा-भमोरी मार्ग पर हुई थी, जहां बाइक सवार युवकों ने चलते आईसर से चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को नेवरी बायपास पुलिया से दबोच लिया।

13 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से चलते हुए एक आईसर वाहन पर सवार होकर थाना कमलापुर क्षेत्रांतर्गत चापड़ा से भमोरी मार्ग के बीच स्थित ऋषि महाराज मंदिर एवं पेट्रोल पंप के पास से चलते वाहन में रखा सामान चोरी कर रहे हैं। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) एचएन बाथम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव एवं थाना प्रभारी कमलापुर उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों के चेहरे स्पष्ट रूप से पहचान में आए। पुलिस द्वारा आरोपियों के फोटो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स पर प्रसारित कर मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पहचान नीरज चावड़ा एवं रूपेश नागर निवासी धानी घाटी के रूप में की गई। पुलिस ने मूखबिर द्वारा बताए स्थान नेवरी बायपास पुलिया के पास दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से चोरी गया माल जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपी के नाम-
नीरज पिता मांगीलाल चावड़ा उम्र 25 साल निवासी धानी घाटी देवास व रूपेश पिता मांगीलाल नागर उम्र 32 साल निवासी धानी घाटी देवास।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव, थाना प्रभारी कमलापुर उपेन्द्र नाहर, चौकी नेवरी प्रभारी हर्ष चौधरी, चौकी चापड़ा प्रभारी राकेश नरवरिया, सउनि सुनील मालवीय, प्रआर मनोज शर्मा, सैनिक बॉबी, भगवान, पंकज, जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button