देवास
सृष्टि समर कैंप का शुभारंभ, कई गतिविधियां सिखाई जाएंगी

देवास। सृष्टि क्लब में समर कैंप का शुभारम्भ किया गया। अतिथि द्वारा समर कैंप का अवलोकन किया गया। समर कैंप में आयोजित की जाने वाली गतिविधि स्विमिंग, डांस, स्केटिंग, योग गतिविधियों का आयोजन 2 माई तक किया जाएगा। खेल प्रशिक्षक दीपक बामनिया ने बताया कि मुख्य अतिथि मनीष जैन, जितेंद्र वर्मा, कल्पना सक्सेना, जितेंद्र, नीलम रावत ने सरस्वती पूजा कर समर कैंप का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक देवेश रावत, दीपक बामनिया, तुषार आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।



