आपका शहर

दो बाइक की सामने से टक्कर, दो लोग घायल

Share

 

– मोड़ पर झाडियां होने से एक-दूसरे को नजर नहीं आई बाइक

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बारिश के दिनों में मार्गों के किनारे झाड़ियां उग आई है। इन झाड़ियों के कारण मोड़ पर दूर से अन्य वाहन नजर नहीं आते। इसके चलते दुर्घटना भी हो रही है। सोमवार को भोमियाजी मंदिर के समीप बेहरी-धावड़िया मार्ग पर दो बाइक सामने से टकरा गई। इसमें चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार अंबाझर निवासी 42 वर्षीय रेमसिंह पटेल बागली से अपने गांव अंबाझर जा रहे थे। दूसरी ओर से हाटपिपलिया निवासी 30 वर्षीय नितिन पिता मांगीलाल धावड़िया से हटपिपलिया अपने घर जा रहा था। भोमियाजी के समीप अंधे मोड़ पर झाड़ियों के कारण दूर से रास्ता नजर नहीं आया। ऐसे में सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों घायल हो गए।

गौरतलब है, कि पूर्व में भी अतिक्रमण और झाड़ियों के कारण इस रोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके चलते सामने से आ रहे बड़े वाहन को मोटरसाइकिल सवार, साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चे को साइड देने में परेशानी आती है।
इस संबंध में 10 से अधिक ग्रामीणों एवं तीन पंचायत के सरपंचों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लेटर के माध्यम से मांग की है कि यह झाड़ियां शीघ्र ही हटाई जाए। इस कारण वाहन आमने-सामने से निकल नहीं पाते।

यहां से साइकिल से स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चे, सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी उपज बागली मंडी ले जाते हैं। क्षेत्र के किसान व दूध विक्रेता प्रतिदिन सुबह-शाम इस रोड से गुजरते हैं। इस सड़क से 20 से अधिक गांवों के लोगों का आनाजाना लगा रहता है। रास्ता संकरा होने से सामने की टक्कर का अंदेशा बना रहता है। इसके बावजूद अब तक अतिक्रमण हटाने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक प्रबंधक संतोष मानसरे का कहना है, यह बात सही है इस मार्ग पर रोड के किनारे झाड़ी एवं पेड़-पौधे की समस्या है। इस रोड का टेंडर समाप्त हो गया है। नए टेंडर होने बाकी है, जैसे ही टेंडर लगते हैं झाड़ियां साफ कर दी जाएगी, फिर भी मैं पुराने ठेकेदार को बोलकर झाड़ियां साफ करवाता हूं।
 

Related Articles

Back to top button