ढांचा भवन में दो मासूमों की संदिग्ध मौत से सनसनी

पुलिस ने मां से की पूछताछ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
देवास। शहर के ढांचा भवन क्षेत्र में शनिवार सुबह दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत बच्चों की पहचान 7 वर्षीय हेमंत और 3 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। दोनों की मां प्रिया यादव मूलतः मथुरा की निवासी है और फिलहाल देवास में अकेले ही दोनों बच्चों के साथ रह रही थी।
प्रिया यादव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात बच्चे एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। वहां खाना खाने के बाद वे घर लौटे और सो गए। रविवार सुबह जब वह उन्हें उठाने गई तो दोनों अचेत अवस्था में मिले। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बच्चों की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मां से पूछताछ की जा रही है।
पिछले सप्ताह ही स्कूल में हुआ था नामांकन
इस घटना को लेकर सरस्वती मन मंदिर जयप्रकाश नगर के संचालक जगतसिंह वर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों का नामांकन 17 जुलाई को ही उनकी मां प्रिया यादव द्वारा कराया गया था। नामांकन के समय मां ने दोनों बच्चों के लिए 500-500 रुपये की फीस जमा की थी। बच्चे 2 से 4 दिन तक ही स्कूल आए थे, उसके बाद वे स्कूल नहीं आ रहे थे। साथ ही, दस्तावेज भी अधूरे जमा किए गए थे।
अकेले रह रही थी महिला, पति से अलगाव
स्थानीय रहवासियों के अनुसार, महिला पिछले डेढ़ महीने से बच्चों के साथ ढांचा भवन क्षेत्र में रह रही थी। उसका पति साथ नहीं रहता और वह अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही थी। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।



